Breaking News

पुलिस स्टेशन में लॉकअप के सामने बिना यूनिफार्म डांस कर  TikTok  वीडियो बनाने वाली सिपाही सस्पेंड   

मेहसाणा। गुजरात में अर्पिता चौधरी नाम की महिला पुलिसकर्मी को लॉकअप के सामने डांस करना महंगा पड़ गया है। उसका डांस वाला ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया साइट्स और व्हाट्सएप पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले की जानकारी जब विभाग को हुई तो अर्पिता चौधरी पर एक्शन ले लिया और बुधवार को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।


यह वीडियो 20 जुलाई को बनाया गया था
अर्पिता चौधरी मेहसाणा जिले के लंगनाज पुलिस स्टेशन में लोक रक्षक दल (LRD) में तैनात थीं और उन्हाेंने यह वीडियो 20 जुलाई को बनाया गया था। इस मामले में डीएसपी मनजीत वनजारा ने बताया कि अर्पिता चौधरी साल 2016 में लोक रक्षक दल में तैनात हुई थी। इस दाैरान उन्हें 2018 में मेहसाणा में पोस्टिंग मिली थी। अर्पिता ने नियमों का उल्लंघन किया है।

ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में नहीं थी सिपाही
अर्पिता ड्यूटी के दौरान पुलिस यूनिफॉर्म में नहीं थी। इसके अलावा वह लंगनाज गांव के पुलिस स्टेशन में अपना वीडियो बना रही थी। पुलिस को खुद अनुशासन का पालन करना चाहिए, जबकि अर्पिता ने ऐसा नहीं किया। ऐसे में उन्हें निलंबित किया गया। बता दें कि हाल ही में डीटीसी बस में बना एक वीडियो वायरल होने के बाद तीन कर्मचारियों पर एक्शन लिया गया था।

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...