फिल्मों की सफल हिरोइन मानी जाने वाली करीना कपूर खान अब अपना जलवा छोटी स्क्रीन पर दिखाने को तैयार हैं. करीना जल्द ही डांस रिऐलिटी शो की जज के रूप में टेलिविजन पर डेब्यू करने जा रही हैं. फैन्स भी अब करीना को छोटे पर्दे पर देखने को तैयार हैं. हालांकि अभी भी फैन्स को यह नहीं पता कि जब करीना ने टीवी में कार्य करने का निर्णय लिया तो उनके पति सैफ अली खान ने कैसे रिऐक्ट किया था. हाल में एक साक्षात्कार में करीना ने बताया कि हालांकि उनकी फैमिली में सभी लोग बहुत ज्यादा सपॉर्टिव हैं लेकिन सैफ इस मुद्दे में थोड़ा नर्वस थे. सैफ को लग रहा था कि करीना कैसे अपना टाइम मैनेज कर सकेंगी. करीना ने बताया कि सैफ ने उन्हें यह कहकर भी आश्वस्त किया कि वह एक स्टार हैं व वह टीवी में कार्य कर सकती हैं.
Check Also
मध्य कमान हिंदी वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्लस्टर-3) का भव्य समापन, एपीएस एलबीएस मार्ग और जनरल बीसी जोशी एपीएस पिथौरागढ़ ने जीते खिताब
लखनऊ,10 जुलाई 2025। मध्य कमान हिंदी वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्लस्टर-3) (Central Command Hindi Debate ...