फ्रांस के ल्योन शहर के एक सबवे स्टॉप पर हुए चाकू से हमले में एक की मृत्यु वकई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हमले में अब तक आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये जानकारी लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है. आठ घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका उपचार जारी है.
मृतक 19 वर्ष का एक युवक था. ल्योन मेयर हेरार्ड कोलंब के अनुसार संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. हमले के पीछे क्या उद्देश्य था,ये अभी पता नहीं चल पाया है. मेयर का बोलना है कि ल्योन एरिया में हुए इस हमले को लेकर वह आश्चर्यचकित हैं. इस घटनाक्रम में युवक की मृत्यु हो गई है व कई घायल हुए हैं.
संदिग्ध की आयु 33 वर्ष है. जो कि शरणार्थी है. पुलिस के एक ऑफिसर का बोलना है कि अभी तक हमला आतंक से जुड़ा हुआ नहीं माना जा रहा है. पुलिस वैसे अधिकारियों से संदिग्ध के बारे में जानकारी ले रही है. उन्होंने बोला कि आतंकवाद को ना तो खारिज किया जाता है व न ही पुष्टि की जाती है.