Breaking News

बिजली गुल होने पर युवक ने किया स्टेशन में फोन,फोन नहीं उठाने पर हुआ ये…

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी इलाके के अखरार सब स्टेशन में विद्युत ऑपरेटर के पिटाई का मुद्दा सामने आया है इस वारदात के बाद से विद्युतकर्मियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है घटना देर रात की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि युवक ने बिजली गुल होने के बाद सब स्टेशन में फोन लगाया लेकिन ऑपरेटर ने उसका फोन नहीं उठायागुस्से में आकर युवक में फिर सब स्टेशन के ऑपरेटर से हाथापाई कर दी
वारदात के बाद विद्युत कर्मियों में भी आक्रिशलोरमी इलाके के अखरार गांव के ही एक युवक राका धृतलहरे को इस बात पर गुस्सा आ गया कि विद्युत सब स्टेशन में ऑपरेटर ने उसका फोन नहीं उठाया फिर क्या था आरोपी युवक ने पहले फोन पर जमकर गाली-गलौज किया फिर अपने साथियों के साथ सब स्टेशन पहुंच कर ऑपरेटर राकेश साहू की जमकर पिटाई कर दी वही घटना के बाद पीड़ित विद्युत कर्मी अपने अधिकारियों के साथ खुडिया चौकी में आरोपी के विरूद्ध मुद्दा पंजीकृत कराकर कार्रवाई की मांग की है फोन नहीं उठाने पर पिटाई कर देने जैसी घटनाओं से विद्युत कर्मी भी डरे हुए है  आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है

About News Room lko

Check Also

मध्य कमान हिंदी वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्लस्टर-3) का भव्य समापन, एपीएस एलबीएस मार्ग और जनरल बीसी जोशी एपीएस पिथौरागढ़ ने जीते खिताब

लखनऊ,10 जुलाई 2025। मध्य कमान हिंदी वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्लस्टर-3) (Central Command Hindi Debate ...