भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अपने ताजा बुलेटिन में गुजरात, मध्य प्रदेश व राजस्थान में 2-3 दिनों तक भारी बारिश (Heavy Rainfall) की चेतावनी दी है। मौसम विभाग (IMD) ने इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। रेड अलर्ट का मतलब है कि आप अब एक्शन लीजिए। IMD के मुताबिक, 7 अगस्त तक हिंदुस्तान में 28 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। हालांकि 1 जून से प्रारम्भ हुए मानसून सीजन (Monsoon Season) से अब तक हिंदुस्तान में 5 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
जानें कब व कहां होगी बारिश
8 अगस्त- मौसम विभाग के मुताबिक 8 अगस्त को विदर्भ, केरल एंड माहे व कोस्टल एंड दक्षिण कर्नाटक के अंदरुनी हिस्सों में भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है। वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी एंड कराइकल, उत्तरी कर्नाटक, कोंकण एंड गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की आसार है। इसके अतिरिक्त पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र एंड कच्छ, लक्षद्वीप, तेलंगाना, मराठवाड़ा, जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, अंडमान एंड निकोबार आइलैंड्स, पश्चिम बंगाल एंड सिक्किम व ओडिशा में तेज बारिश होने का अनुमान है। 9 अगस्त- गुजरात, केरल एंड माहे, दक्षिण कर्नाटक के अंदरुनी हिस्सों में भारी से बेहद भारी बारिश का अनुमान है। इसके अतिरिक्त मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश व पूर्वी राजस्थान में भी भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है। वहीं कोंकण एंड गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी एंड कराइकल, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान व अंडमान एंड निकोबार आइलैंड्स में भारी बारिश की आसार है। जबकि उत्तरी कर्नाटक के अंदरुनी भाग, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश व जम्मू एंड कश्मीर में तेज बारिश हो सकती है।
10 अगस्त- मौसम विभाग की ताजा बुलेटिन के अनुसार गुजरात, कोस्टल कर्नाटक व केरल एंड माहे में भारी से बहुत भारी बारिश, जबकि दक्षिण राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण एंड गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कर्नाटक के अंदरुनी हिस्सों, तमिलनाडु, पुडुचेरी एंड कराइकल, लक्षद्वीप व अंडमान एंड निकोबार आइलैंड्स में तेज बारिश का अनुमान है।