Breaking News

मैनचेस्टर एयरपोर्ट ने पाक के कप्तान से किया दुर्व्यव्हार, कूड़ेदान में यह चीज़ फेंकने का दिया आदेश

पाकिस्तान के पूर्व कैप्टन वसीम अकरम क्रिकेट की संसार का एक बड़ा नाम हैं क्रिकेट की संसार में उनका नाम बड़ी इज्जत से लिया जाता है, लेकिन इंग्लैंड के मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर उनके साथ बदतमीजी की गई खुद वसीम अकरम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी वसीम अकरम ने आरोप लगाया कि मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर उनके साथ कर्मचारियों ने बदसलूकी की साथ ही उन्हें दवाइयों को कूड़ेदान में फेंकने को विवश किया गया

वसीम अकरम ने लिखा, ‘मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर मैं बेहद आहत हुआ, मैं पूरी संसार में इंसुलिन लेकर ट्रैवल करता हूं लेकिन मेरे साथ कभी ऐसा दुर्व्यव्हार नहीं हुआ मुझे बेइज्जत किया गया, मुझे सबके सामने इंसुलिन को कूड़ेदान में फेंकने का आदेश दिया गयामैनचेस्टर एयरपोर्ट ने कहा येवसीम अकरम के ट्वीट के बाद मैनचेस्टर एयरपोर्ट को इस मुद्दे में जवाब देना पड़ा मैनचेस्टर एयरपोर्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘हेलो वसीम, इस मुद्दे को हमारे सामने लाने के लिए धन्यवाद कृपया हमें सीधे मैसेज करें, हम इस मुद्दे को देखेंगे ‘मैनचेस्टर एयरपोर्ट का ट्वीटबता दें वसीम अकरम 1997 से ही वसीम अकरम टाइप 1 डायबीटीज से पीड़ित है  उसका उपचार करवा रहे हैं वह जब खेलते थे तब से हर टूर में अपने साथ इंसुलिन के साथ सफर करते थे

फैंस बेहद नाराज
वसीम अकरम से बदलूकी से फैंस बेहद नाराज हैं उन्होंने अकरम के साथ हुई इस घटना को बेहद गलत करार दिया यही नहीं कुछ फैंस ने तो मैनचेस्टर एयरपोर्ट को संसार के सबसे बेकारएयरपोर्ट भी बता दिया फैंस के कमेंट्सवसीम अकरम ने पाक के लिए 104 टेस्ट में 414 विकेट लिए हैं उन्होंने 356 वनडे मैचों में 502 विकेट भी झटके हाल ही में अकरम इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान कमेंट्री कर रहे थे

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...