
लक्षण
चक्कर आना
आंखों के सामने अंधेरा छाना
धुंधला दिखाई देना
उल्टी जैसा होना
थकान होना
ध्यान लगाने में कठिनाई होना
हाथ-पैर ठंडे होना
चेहरा सफेद पड़ना
सांस लेने में परेशानी होना
खाने में कठिनाई होना
रहें सावधान
निम्न रक्तचाप को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. इस स्थिति में शरीर के अंगों में ठीक तरह से खून की सप्लाई नहीं होती है जिस वजह से स्ट्रोक, हार्ट अटैक वकिडनी फेल तक हो सकती है. बीपी ज्यादा कम होने पर आदमी बेहोश होने कि सम्भावना है, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ सकती है. ऐसे कई मामलों में ब्रेन हैमरेज होने के केस भी सामने आ चुके हैं.
बचाव
वैसे आदमी कुछ एहतियात बरते तो लो बीपी की स्थिति से बच सकता है:
*खाने में नमक की मात्रा बहुत कम न रखें. शरीर के बीपी को मेनटेन रखने में नमक अहम किरदार निभाता है.
*दिनभर में 8 ग्लास पानी या किसी अन्य तरह का लिक्विड इनटेक जरूर रखें, ताकि शरीर हाइड्रेट बना रहे.
*झटके से नीचे से ऊपर की ओर उठने से बचें.
*दवाई चिकित्सक की सलाह पर ही लें. अगर आपको किसी ड्रग से रिऐक्शन है तो इससे भी बीपी गड़बड़ होने कि सम्भावना है.
*ज्यादा मेंटल या फिजिकल स्ट्रेस लेने से बचें.
*सिगरेट और शराब का सेवन न करें.
*खाने में सब्जियों और फलों को ज्यादा शामिल करें.
*हाई कार्ब वाले खाने से बचें.