वैश्विक कारणों की वजह से आज शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 74.48 अंकों की गिरावट के साथ 37328.01 अंकों पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 36.90 अंकों की गिरावट के साथ 11017 अंकों पर बंद हो गया. बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है. वहीं तेल सेक्टर भी लाल निशान पर बंद हुआ है. बीएसई मिडकैप व बीएसई स्मॉलकैप की बात करें तो 78.47 व 77.21 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
ऑटो व आईटी सेक्टर में तेजी
सेक्टरोल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो व आईटी में बड़ी बढ़त देखने को मिली है. ऑटो सेक्टर में 190.20 व आईटी सेक्टर 209.29 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 70.62 व टेक 80.50 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. वहीं गिरावट वाले सेक्टर्स की आज लंबी फेहरिस्त है. बैंकिंग सेक्टर के तहत बैंक एक्सचेंज 228.30 व बैंक निफ्टी 183.40 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. वहीं मेटल 149.15, गैस एवं तेल 109.09, कैपिटल गुड्स 106.15, एफएमसीजी 80.48, पीएसयू 86.31 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
मारुति के शेयरों में उछाल, यस बैंक के शेयर गिरे
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात तों तो आत मारुति व टाटा मोटर्स के शेयरों में उछाल देखने को मिला है. मारुति के शेयर्स 4.02 प्रतिशत व टाटा मोटर्स 2.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. वहीं एचसीएल, इंफोसिस व डॉ रेड्डी के शेयर्स भी हरे निशान के साथ 2 प्रतिशत की बढ़त पर बंद हुए हैं. गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक करीब 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस 3.32 फीसदी, ब्रिटानिया 3.24 प्रतिशत व अल्ट्रा सीमेंट के शेयरों में 3.23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.