सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर मार्केट सपाट स्तर पर खुला. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 6.65 अंकों की गिरावट देखी गई, वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में 11.10 अंकों की बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 39187.84 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 11735.20 के स्तर पर खुला. ![](https://farkindia.org/wp-content/uploads/2019/06/share-market_.jpg)
![](https://farkindia.org/wp-content/uploads/2019/06/share-market_.jpg)
ऐसा रहा महान शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक, यस बैंक, यूपीएल, भारती एयरटेल व जी एंटरटेनमेंट के स्टॉक्स हरे निशान के साथ खुले. वहीं, गिरावट वाले महान शेयरों की बात करें तो इनमें एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, भारती इंफ्राटेल, रिलायंस इंजस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प व इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक्स शामिल हैं.
प्री ओपन के दौरान ये था शेयर बाजार का हाल
प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 14.36 अंकों की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 39208.85 के स्तर पर था. वहीं निफ्टी में 16.30 अंकों की बढ़त हुई थी, जिसके बाद ये 11740.40 के स्तर पर था.
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावत
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 69.60 के स्तर पर खुला. इससे पहले शुक्रवार को रुपया 69.55 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
पिछले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 407.14 अंकों की गिरावट के साथ 39194.49 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 107.70 अंकों की गिरावट के बाद 11724.10 के स्तर पर बंद हुआ था.