Breaking News

स्किन पर सफ़ेद दाग की समस्या से यदि आप भी है परेशान तो ऐसे पाए इससे छुटकारा

सफ़ेद दाग की समस्या बहुत से लोगो में देखी जा सकती है ये कई बार ये कठिनाई बचपन से होती हैं  ये आयु के साथ बढ़ती ही जाती है इस समस्या में आदमी के हाथ, पैर, मुहं आदि पर गोल गोल या चपटे आकार के सफ़ेद निशान से पड़ जाते है जो बेहद ही भद्दे दिखाई देते हैं ये एक बीमारी भी हो सकती है जिसे आप घरेलु उपायों से दूर कर सकते हैं तो चलिए आपको बता देते हैं इन उपायों के बारे में

* अदरक का उपयोग
अदरक इस समस्या को दूर करने में लाभकारी होता है यह ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा करता है इसके लिए अदरक में ताज़े पुदीने की पत्तिया डालकर इसके जूस का सेवन करेइससे सफ़ेद दाग की समस्या दूर हो जाएगी

* मुली के बीज का उपयोग
सफ़ेद दाग को दूर करने के लिए मुली के बीजों को पीसकर उसमे 2 चम्मच विनेगर डालकर इससे बने इस मिलावट को जहाँ दाग हो वहां पर लगा ले ऐसा करने से दाग मिट जाते है

* हल्दी का उपयोग
हल्दी भी सफ़ेद दाग को दूर करने में सहायक है इसमें हल्दी  सरसों के ऑयल का मिलावट लगाना लाभकारी है इसके लिए हल्दी में सरसों का ऑयल मिला कर सफ़ेद दागो पर लगा ले कुछ दिनों में सफ़ेद दाग दूर हो जायेंगे

* नीम का उपयोग
नीम सभी समस्याओ का बेहतर उपचार है जो रक्त को शुद्ध कर रोग प्रतिरोधकता को बढाती है इसके लिए पिसी हुई नीम की पत्तियों में दही मिलाकर सफ़ेद दाग पर लगाये ऐसा करने से यह समस्या दूर होगी

* नारियल के ऑयल का उपयोग
नारियल का ऑयल भी बहुत ही लाभकारी ऑयल है जो कई कई समस्याओ को दूर करने में सहायक है इसके लिए प्रतिदिन प्रातः काल शाम नारियल का ऑयल सफ़ेद दाग वाली स्थान पर लगाये इससे जल्दी ही लाभ होगा

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...