Breaking News

स्टाफ नर्स के 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


अगर आप स्टाफ नर्स एंड ट्यूटर के पदों पर काम करना चाहते हैं तो बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने कई पदों पर आवेदन मांगे है. जिसके जरिए 9299 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आइए जानते हैं इस भर्ती की जानकारी. कैसे करना है आवेदन.

पदों का विवरण

स्टाफ नर्स एंड ट्यूटर के कुल 9299 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें  स्टाफ नर्स के पदों पर 9130 और ट्यूटर के 169 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

क्या चाहिए होगी योग्यता

स्टाफ नर्स- इंडियन नर्सिंग काउंसिल और स्टेट नर्सिंग काउंसिल दोनों द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (जीएनएम) कोर्स में डिप्लोमा किया हो.

ट्यूटर- बीएससी नर्सिंग या पोस्ट B.Sc. (नर्सिंग) या M.Sc. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग का कोर्स किया है.

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए वहीं महिला उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/और अन्य कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 200 रुपये है. वहीं SC/ST/दिव्यांग, महिला उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये है.

क्या है आखिरी तारीख

आवेदन और फीस भरने की आखिरी तारीख 26 सितंबर है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके पास अभी भी मौका है.

कैसे करें आवेदन

स्टाफ नर्स और ट्यूटर के पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय में “तनाव प्रबंधन और भावनात्मक स्थिरता” पर कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ,14 जुलाई 2025। हैप्पी थिंकिंग लैबोरेटरी और परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ...