लखनऊ। यूपी के महराजगंज जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ने चर्चित होने के लिए ऐसा षड्यंत्र रचा जिसको सुलझाने के लिए एसपी से लेकर कोतवाल 10 दिन तक परेशान रहे। आखिरकार पुलिस मामले की तह तक पहुंच ही गई। राज खुलने के बाद बीजेपी नेता और उसके चार साथियों को जेल भेज दिया गया।
बीजेपी युवा मोर्चा का नेता
नगर पालिका क्षेत्र के पंतनगर निवासी शिवभूषण उर्फ चंचल चैबे बीजेपी युवा मोर्चा का तेजी से उभरता हुआ नेता था। उसकी लोकप्रियता भी बढ़ रही थी। उसकी ख्वाहिश थी कि वह एक लाइसेंसी असलहा हासिल कर ले और जब सड़क पर निकले तो उसके आगे पीछे सरकारी गनर चले। पर इसमें कानूनी रोड़ा देख उसने खतरनाक साजिश रची, जिसमें कोतवाली पुलिस 10 दिन तक उलझी रही।करीब 10 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का जिला मंत्री चंचल चैबे अपने मित्र मोनू कश्यप के साथ शहर के एक स्वीट हाउस में पहुंचा था और आइसक्रीम का ऑर्डर दिया। इसी दौरान उसके बुलाए हुए दो शूटर रविशंकर पांडेय, भोलू सिंह उर्फ सुरेंद्र सिंह ताबड़तोड़ गोली चलाकर फरार हो गए।