Breaking News

हैचबैक सेगमेंट में Renault की यह नयी कार जल्द मार्किट में मारने वाली है एंट्री

हैचबैक सेगमेंट में अब जल्दी ही Renault (रेनॉ) की नयी कार Triber एंट्री मारने वाली है इस कार का बहुत ज्यादा समय से लोगों को इंतजार था  अब कंपनी ने इसकी लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है ट्राइबर भारतीय बाजार में 28 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है पहले बोला जा रहा था कि ये कार 22 अगस्त को लॉन्च होगी वहीं कंपनी कार की बुकिंग 17 अगस्त से प्रारम्भ कर रही है

क्या है इसमें खास
ये कार हिंदुस्तान में रेनॉ की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक Kwid के मोडिफाइड प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है इस कार की एक खास बात ये है कि लंबाई में 4 मीटर से कम होने के बावजूद ये सात लोगों की सिटिंग कैपेसिटी ऑफर करती है इसका डिजाइन यूटिलिटी व्हीकल जैसा है साथ ही इसमें पीछे की सीट को हटाने (फोल्ड) का भी ऑप्शन है, जिससे इस गाड़ी में 625 लीटर का कमाल का बूट स्पेस भी मिलता है पीछे की सीट फोल्ड करने पर ये कार एक परफेक्ट 5-सीटर का भूमिका भी प्ले करती है

इंजन, क्षमता  प्राइस
ट्राइबर में 1.0-litre ‘Energy’ पेट्रोल मिलेगा, जो कि 96Nm टॉर्क पर 71hp की क्षमता जनरेट करेगा साथ ही ये कार मैनुअल  Easy-R AMT गियरबॉक्स में भी अवलेबल होगीगाड़ी की मूल्य की बात करें, तो इसका प्राइस 5 से 7 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रहेगा रेनॉ ने साफ कर दिया है Triber कोई MPV नहीं है, बल्कि ये अपना ही एक नया सेगमेंट बनाएगी ये मॉडल लाइन-अप में क्विड  डस्टर के बीच में रहेगी रेनॉ ट्राइबर के लॉन्च होते ही उसका सीधा Maruti Suzuki Swift  Hyundai Grand i10 से होगा रेनॉ ट्राइबर का इंटिरियर भी शानदार नजर आ रहा है

About News Room lko

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...