लगभग हर स्मार्टफोन मेकर्स इन दिनों मार्केट में तेजी से नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करते हैं. इस महीने यानी मार्च 2021 में बहुत से स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले है. कई कंपनियां अपने पुराने हिट रहे स्मार्टफोन का अगला वर्जन ला रही है. तो वहीं कई नए मॉडल्स भी लॉन्च किए जा रहे है. मार्च में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट यहां बता रहे है.
Redmi Note 10 सीरीज
Xiaomi Redmi Note 10 सीरीज को 4 मार्च को लॉन्च करने जा रही है. इसके प्रो वर्जन में 108-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. जो इसे कैमरे के मामले में काफी खास बनाता है. Xiaomi का Redmi Note सीरीज काफी पॉपुलर सीरीज है. इस में अब वो Redmi Note 10 को लॉन्च कर रही है.
Moto G10 और G30
Moto G10 को G30 कंपनी मार्च में लॉन्च कर सकती है. Moto G30 का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है. Moto G10 स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया गया है.
POCO X3 Pro/POCO F2
POCO X3 Pro को मार्च में लॉन्च करने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू हो सकती है. ये फोन 6,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. जिसमें प्राइमरी सेंसर 64-मेगापिक्सल का है. POCO F1 के लॉन्च बाद से फैन्स POCO F2 का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे है. माना जा रहा है इसे भी मार्च में लॉन्च किया जा सकता है. Redmi K40 को ही कंपनी POCO X3 Pro या POCO F2 के नाम से लॉन्च कर सकती है.
Samsung Galaxy A32
Samsung Galaxy A32 को 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. ये 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा. जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
ASUS ROG Phone 5
ASUS ROG Phone 3 के अगले वर्जन के तौर ASUS ROG Phone 5 को लॉन्च किया जा रहा है. इसमें Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है. ये पूरी तरह से एक गेमिंग फोन में है. ये 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा.
OPPO F19 सीरीज
OPPO F19 Series को भारत में ऐमेजॉन से जरिए सेल किया जाएगा. ये OPPO F17 सीरीज का अगला वर्जन है. इसे भी मार्च में लॉन्च किया जाएगा. इसके बारे में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 25,000 रुपये के आसपास रहेगी. इसमें MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है.
OnePlus 9 सीरीज
OnePlus 9 सीरीज को 23 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 4,500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाएगी.
Realme 8 सीरीज
Realme 8 सीरीज को Realme 7 के अगले वर्जन के तौर पर उतारा जा रहा है. इस सीरीज के एक मॉडल में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. ये MediaTek Dimensity 720 चिपसेट के साथ आएगा.
iQOO 7
वीवो के गेमिंग फोन iQOO 7 को मार्च के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है. इसे जनवरी में चीन में लॉन्च किया गया था. ये गेमिंग स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आएगा. ये 120W फास्ट चार्जिंग के साथ भी आएगा.