Breaking News

20 रुपये के नोट में आरबीआई ने किया यह बड़ा बदलाव, ये रहीं इस नोट की विशेष बातें

क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने 20 रुपये के नोट का भी रंग रूप बदल दिया है. नया नोट जल्द ही आपके हाथ में होगा. इसकी पहली खेप कानपुर स्थित रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय ऑफिस तक पहुंच चुकी है. जल्द ही गड्डियां शहर की बैंक शाखाओं में पहुंचाई जाएंगी.

इस नोट के साथ 20 रुपये के पुराने नोट भी चलते रहेंगे. रिजर्व बैंक के सूत्र बताते हैं कि पहले चरण में करीब दो सौ करोड़ रुपये के नोट यहां भेजे गए हैं. इस नोट में बहुत ज्यादापरिवर्तन किए गए हैं. हल्का पीला व हरापन लिए इस नोट के एक तरफ दुनिया धरोहर एलोरा की गुफाओं की तस्वीर इसकी अच्छाई है. पुराने नोट की तुलना में यह करीब 20 प्रतिशत छोटा है.

आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद ये सातवीं नयी करेंसी है. अब तक 10, 50, 100, 200, 500 व 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जा चुके हैं. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च, 2016 तक देश में 20 रुपये के 492 करोड़ नोट चलन में थे. मार्च 2018 में इनकी संख्या बढ़कर 1000 करोड़ हो गई. तब देश के कुल नोटों में 20 रुपये के नोट 9.8 प्रतिशतथे.

इसलिए खास हैं एलोरा की गुफाएं
एलोरा की गुफाएं महाराष्ट्र के औरगांबाद में स्थित हैं. ये यूनेस्को की दुनिया धरोहरों में शामिल हैं. यहां कुल 34 गुफाएं हैं, जिनकी लंबाई करीब 30 किलोमीटर है. इन गुफाओं में हिंदू, बौद्ध व जैन मंदिर बने हुए हैं. यहां 12 बौद्ध गुफाएं, 17 हिंदू गुफाएं व पांच जैन गुफाएं हैं. इन गुफाओं को 1000 ईसवी पूर्व में बनाया गया था. इन्हें राष्ट्रकूट वंश के शासकों ने बनवाया था. महाराष्ट्र का प्रमुख कैलाश मंदिर भी इन्हीं गुफाओं में बना हुआ है.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...