Breaking News

20 लाख से कम मूल्य वाली कार जिसमे दिया गया हैं HUDफीचर,देखे तस्वीरे…

टाटा मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon बहुत ज्यादा पसंद की जाती है. कंपनी ने ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर इस पॉप्युलर एसयूवी को कुछ नए विशेषता के साथ अपडेट किया है. साथ ही कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन भी किए गए हैं. ये अपडेट नेक्सॉन के दोनों मॉडल्स (पेट्रोल-डीजल) में हुए हैं, जो वेरियंट्स के आधार पर भिन्न-भिन्न हैं. कंपनी ने टाटा नेक्सॉन के XE वेरियंट को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट में नए विशेषता जोड़े हैं. नेक्सॉन के XZ+  XZA+ वेरियंट में रियर सीट के पीछे रियर क्षमता आउटलेट दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त इन दोनों वेरियंट में डोर ट्रिम फिनिशर को सैटिन क्रोम कलर की स्थान ग्लॉसी फिनिश पियानो ब्लैक कलर में दिया गया है.

नेक्सॉन के XT, XZ, XZ+  XZA+ में नए रूफ रेल्स दिए गए हैं. इन वेरियंट्स में रियर एयर वेंट्स को अपग्रेड करके रियर एसी वेंट्स दिया गया है. एयर फ्लो अजस्टेबल नॉब को हटा दिया गया है. रियर एसी वेंट्स पर एयरफ्लो को अब फ्रंट कंट्रोल्स के माध्यम से अजस्ट किया जा सकता है.

XM, XMA  XT वेरियंट में मिलने वाले नॉन-टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम में नए स्क्रीन फॉन्ट्स  बड़ा ऐंटेना दिया गया है. इन तीनों  XZ वेरियंट में डैशबोर्ड मिड-पैड कलर को सिल्वर से बदलकर ग्लॉसी फिनिश वार्म ग्रे कलर कर दिया गया है.

XM, XMA, XT  XZ वेरियंट्स में गियर शिफ्ट लीवर नॉब  सेंट्रल कंट्रोल फिनिशर को भी सिल्वर कलर से बदलकर ग्लॉसी फिनिश पियानो ब्लैक कलर कर दिया गया है. इन वेरियंट्स में एसी नॉब के चारों ओर ग्रेनाइट ब्लैक की स्थान ग्लॉसी फिनिश पियानो ब्लैक कलर दिया गया है, जैसा नेक्सॉन के टॉप वेरियंट्स में मिलता है.

बीएस6 नेक्सॉन की तैयारी में कंपनी
बता दें कि इस महीने की आरंभ में टाटा मोटर्स ने बोल्ट, जेस्ट, हेक्सा, स्टॉर्म  नेक्सॉन जैसे मॉडल्स की मूल्य 10 हजार रुपये तक बढ़ाई है. टाटा नेक्सॉन की शुरुआती मूल्य 6.58 लाख रुपये है. कंपनी नेक्सॉन एसयूवी को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट करके लाने की तैयारी में है.

  • किया मोटर्स (Kia Motors) हिंदुस्तान में जल्द अपनी नयी कार किया सेल्टॉस (Kia Seltos) लॉन्च करेगी. हिंदुस्तान में इस कार की मुक़ाबला ह्युंदै की क्रेटा  टाटा हैरियर जैसी कारों से होगी. इस कार की फिटिंग  फिनिश को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है. यहां हम आपको बताएंगे इस कार के बारे में 5 खास बातें.
  • अभी तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक सेल्टॉस की शुरुआती मूल्य 11.5 से 12 लाख रुपये तक हो सकती है. जो क्रेटा से करीब दो लाख ज्यादा है पर इस कार में कई दमदार विशेषता भी उपस्थित हैं.
  • किआ मोटर्स की इस एसयूवी में इंजन के तीन विकल्प मिलेंगे. एक 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, दूसरा 1.5-लीटर पेट्रोल  तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है. सभी इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं. 1.5-लीटर वाले पेट्रोल  डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है. दोनों इंजन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है. 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन मिलेगा.
  • किआ सेल्टॉस कनेक्टेड कार है. इसमें UVO Connect नाम का कनेक्टिविटी सिस्टम है, जिसमें 5 कैटिगरी (नेविगेशन, सेफ्टी-सिक्यॉरिटी, वीइकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल  कन्वीनियेंस) के तहत 37 विशेषता दिए गए हैं. यह कनेक्ट सिस्टम आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) आधारित स्टोलेन वीइकल ट्रैकिंग  इम्मोबिलाइजेशन, वॉयस कमांड, सेफ्टी अलर्ट, एयर प्यूरिफायर के लिए रिमोट कंट्रोल  रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसी सुविधाएं देता है.
  • इस कार में कई ड्राइविंग मोड्स  टरेन रिस्पॉन्स सिस्टम है. टाटा की हैरियर में भी टरेन रिस्पॉन्स सिस्टम दिया गया है. किया सेल्टॉस में टरेन रिस्पॉन्स सिस्टम के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, स्टेबिलिटी कंट्रोल मैनेजमेंट जैसे विशेषता उपस्थित हैं.
  • यह कार 20 लाख से कम मूल्य वाली पहली ऐसी कार है जो हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) फीचर दिया गया है.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...