चीन की कंपनी शाओमी ने बुधवार को ग्लोबल इवेंट में रेडमी 9 सीरीज के स्मार्टफोन Redmi 9, Redmi 9A और Redmi 9C पेश किए हैं. Xiaomi ने अपने बजट स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके साथ फिटनेस बैंड Mi Band 5 को भी लॉन्च किया है. यह तीनों स्मार्टफोन पावरफुल प्रोफेसर और प्रीमियम फीचर्स के साथ लाए गए हैं. रेडमी 9A की शुरुआती कीमत 99 यूरो (करीब 8,500 रुपए), रेडमी 9C की शुरुआती कीमत 119 यूरो (करीब 10,200 रुपए) और रेडमी 9 की शुरुआती कीमत 149 यूरो (करीब 12,800 रुपए) है. आइए आपको बताते हैं फोन के फीचर्स के बारे में…
Redmi 9 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स 3GB RAM + 32GB और 4GB RAM + 64GB में लॉन्च किया गया है. वहीं, Redmi 9C को भी दो स्टोरेज वेरिएंट्स 2GB RAM + 32GB और 3GB RAM + 64GB में लॉन्च किए गए हैं. इसके अलावा Redmi 9A को केवल एक ही 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है.
जानें Redmi 9 के फीचर्स- अगर फीचर्स की बात करें तो Redmi 9 में 6.53 इंच का FHD डिस्प्ले मिलता है. फोन में MediTek Helio G80 प्रोसेसर और 5020mAh की पावरफुल बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अपदिया गया है. फोन 13MP + 8MP + 5MP + 2MP कैमरा सेट-अप के साथ आता है.
इसमें सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.
Redmi 9C- Redmi 9C में 6.53 इंच का डिस्प्ले मिलता है. MediTek Helio G35 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी है. फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है. फोन में 13MP का प्राइमरी और 2MP + 2MP के दो अन्य कैमरे दिए गए हैं.
फोन तीन कलर ऑप्शन्स ट्विलाइट ब्लू, सनराइज ऑरेंज और मिडनाइट ग्रे में आता है.
Redmi 9A- Redmi 9A में 6.53 इंच का FHD डिस्प्ले मिलता है. फोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन के बैक में 13MP का कैमरा दिया गया है. वहीं, फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.