Breaking News

50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मोदी सरकार का दीवाली गिफ्ट, दैनिक भत्ता में हुई 5% की बढ़ोतरी

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय लिया गया। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके लिए सरकार पर 16 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 5300 विस्थापित परिवार (पीओके से), जो जम्मू-कश्मीर के अलावा अन्य क्षेत्रों में बस गए थे, लेकिन बाद में राज्य (जम्मूृ-कश्मीर) में आए, उन्हें भी प्रत्येक को 5.5 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। इससे इन विस्थापित परिवारों को न्याय मिलेगा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...