अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा में 76 हजार 362 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं 1935 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के सचलदल द्वारा प्रथम पाली में ढोड़े राम पीजी कालेज, सेवरा अयोध्या में एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ी गई।
👉रामलला के दरबार में सातवें दिन भी भीड़ उमड़ी, श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई फास्ट ट्रैक लेन
विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विवि की तीनों पालियों की विषम सेमेस्टर परीक्षा में 76 हजार 362 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1935 अनुपस्थित रहे।
प्रथम पाली में ढोड़े राम पीजी कालेज, सेवरा अयोध्या में सचलदल की तलाशी में एक छात्रा धरी गई। विश्वविद्यालय की प्रथम पाली में 35017, द्वितीय पाली में 40586 व तृतीय पाली में 759 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे।
👉कितनी भी बिजली करो प्रयोग, बिल आएगा शून्य; साथ ही होगी कमाई, CM ने बताया प्लान
वही क्रमशः 1301, 632 व 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई। जिसमें 22056 छात्र व 54306 छात्राएं शामिल रही।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह