Breaking News

मिशन वैक्सीनेशन: नाका गुरुद्वारा में 921 लोगों को लगी वैक्सीन

लखनऊ। वैक्सीनेशन के अभियान को जारी रखते हुए गुरुवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में सभी आयु वर्ग के लोगों को मिलाकर 921 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि आज गुरुद्वारा साहब में कोवीशील्ड तथा कोवैक्सीन दोनो उपलब्ध थी। अतः दोनो की ही पहली और दूसरी डोज मिलाकर 921 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शुक्रवार को भी दोनो वैक्सीन उपलब्ध रहेगी और दोनों वैक्सिनो की पहली और दूसरी डोज गुरुद्वारा साहब में लगाई जाएगी।

गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाता है और साथ ही साथ इस बात का निरंतर सेवादारों द्वारा आग्रह किया जाता है कि सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: द्वितीय परिसर ग्राउंड में योग उत्सव संपन्न

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन (Faculty of Yoga and Alternative ...