‘यूनिसेफ इंडिया’ ने आकाशवाणी एवं एसोसिएशन ऑफ रेडियो ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (एआरओआई) के साथ यहां ‘रेडियो 4 चाइल्ड’ पुरस्कारों के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। इस मौके पर मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस पुरस्कार का आयोजन नियमित टीकाकरण एवं महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा का खात्मा मुद्दे पर रचनात्मक एवं मौलिक प्रोग्रामों के लिये किया जाता है।
इस अवसर पर माधुरी दीक्षित के अलावा आकाशवाणी के ओएसडी राजीव कुमार शुक्ला, भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक के. जी. सुरेश, एसोसिएशन ऑफ रेडियो ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (एआरओआई) की अध्यक्ष अनुराधा प्रसाद एवं कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस आरआईएल के ग्रुप हेड रोहित बंसल उपस्थित थे। रचनात्मक संदेशों के जरिये बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल के संबंध में प्रचार-प्रसार में रेडियो पत्रकारों के योगदान की सराहना के लिये ‘रेडियो 4 चाइल्ड’ पुरस्कार शुरू किया गया था। इसका पहला संस्करण वर्ष 2015 में आयोजित हुआ था।
Tags 'UNICEF India' Air AROI Association of Radio Operators of India Corporate Communications RIL Madhuri dixit Mumbai Radio 4 Child
Check Also
बर्थडे स्पेशल: दिव्या खोसला का अभिनेत्री से निर्देशक बनने तक का सफ़र: जाने करियर की 7 खास बातें
बॉलीवुड में दिव्या खोसला का शानदार सफ़र भारतीय सिनेमा के स्तर को ऊपर उठाने के ...