लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार सफलता हासिल की है। यूपी के विधानसभा चुनाव में जिस तरह भारी बहुमत से बीजेपी ने जीत हासिल की थी। उसे आगे बढ़ाते हुए बीजेपी ने शानदार सफलता के रहस्य बरकरार रखा है। महापौर की 16 में से 14 सीट पर भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है। इसके साथ बसपा ने 2 सीटों पर कब्जा कर लिया है। महापौर पद के चुनाव में कांग्रेस के साथ ही सपा भी मुकाबले से बाहर हो गई। पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा उम्मीदवार मृदुला जायसवाल ने शुरूआत में ही बढ़त के साथ शानदार जीत दर्ज की है। फैजाबाद में भी बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय ने जीत हासिल की है। उन्होंने लगभग 4600 वोटों से सपा उम्मीदवार बिंदु को हराकर जीत हासिल की है। मुरादाबाद में विनोद अगवाल ने जीत हासिल की है। वहीं अमेठी में कांग्रेस को तगड़ा झटका लग रहा है। गोरखपुर में भी महापौर पद प्रत्याशी सीताराम जायसवाल 21000 वोटोंं से सपा के प्रत्याशी राहुल गुप्ता से आगे चल रहे हैं।
Tags amethi assembly BJP Bodies bsp candidate Congress elections fight Gate Junk majority Mayor Sp Success UP victory
Check Also
देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य
अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...