लखनऊ। ट्राई की नयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्व में पिछले कई महीनों से प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर जियो ने लगातार सबसे अधिक उपभोक्ता जोड़ें हैं।रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2020 में उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में जियो ने 610372 उपभोक्ताओं को जोड़ा है, जो अन्य ऑपरेटरों की तुलना में सबसे अधिक बढ़त है।
वहीं दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने केवल 131467 उपभोक्ताओं को जोड़ा है। दूसरी ओर अन्य बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आईडिया ने इसी महीने 78606 उपभोक्ता खो दिए हैं। जबकि सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल (BSNL) ने भी इसी दौरान 52346 उपभोक्ता खो दिए हैं।
इस बढ़त के साथ उत्तर प्रदेश में फरवरी 2020 में जियो ने 28.7% कस्टमर मार्किट शेयर (CMS) प्राप्त किया है। जबकि अन्य टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल ने 32%, वोडाफोन आईडिया ने 27.2 % एवं बीएसएनएल ने 12.1% कस्टमर मार्किट शेयर फरवरी में प्राप्त किया है।