Breaking News

SpaceX : दुनिया की सबसे शक्तिशाली राॅकेट लांच

वाशिंगटन। अमेरिकी कंपनी SpaceX स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्‍च कर दिया है। स्‍पेसएक्‍स ने फॉल्‍कन हैवी नाम के इस रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा है।

स्पोर्ट्स कार भी भेजी SpaceX ने

इस लॉन्चिंग की खास बात यह रही कि SpaceX ने इसके साथ टेस्ला की एक स्पोर्ट्स कार भी भेजी गई है। फॉल्‍कन हैवी की मदद से अंतरिक्ष यात्रियों को चांद या मंगल पर भी भेजा जा सकेगा।

  • फॉल्कन हैवी मौजूदा समय में इस्तेमाल हो रहे सबसे पॉवरफुल रॉकेट डेल्टा-4 हैवी से दोगुना वजन ले जाने में सक्षम है।
  • यह 40 फीट चैड़ा और 230 फीट लंबा है।
  • फॉल्कन हैवी को ठीक उसी जगह से लॉन्च किया गया है ।
  • जहां से सैटन 5 अपोलो 11 मून रॉकेटश् को लॉन्च किया गया था।
  • फॉल्‍कन हैवी को फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से भारतीय समयानुसार देर रात लॉन्‍च किया गया।
  • यह पृथ्वी की कक्ष से मंगल की कक्ष तक चक्कर लगाता रहेगा।
  • यह स्‍पेसएक्‍स का अब तक का सबसे महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट है ।
  • विशेषज्ञों ने इसकी सराहना करते हुए इसे गेम-चेंजर करार दिया है।
  • पिछले साल दिसंबर में स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने।
  • 27 इंजन वाले इस रॉकेट की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं।
  • इसे फॉल्कन 9 नामक तीन रॉकेट को मिलाकर बनाया गया है।
  • मस्क ने यह उम्‍मीद भी जताई थी कि यह रॉकेट मनुष्यों को चांद और मंगल ग्रह तक ले जा सकेगा।

About Samar Saleel

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...