Breaking News

अभी-अभी इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 1 सितंबर से पूरी तरह खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अब दिल्ली में 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं क्लास के लिए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कोचिंग इंस्टिट्यूट खुलेंगे. DDMA ने स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए SOP जारी किए हैं.

स्कूल प्रमुखों को ये भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि स्कूल परिसर में एक क्वॉरंटीन रूम अनिवार्य रूप से बनाया जाए, जहां जरूरत पड़ने पर किसी भी बच्चे या स्टाफ को रखा जा सकता है.

यह सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश दिया है कि स्कूल के कॉमन एरिया की साफ-सफाई नियमित तौर पर हो रही है. शौचालयों में साबुन और पानी का इंतजाम होगा. साथ ही स्कूल परिसर में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर और मास्क आदि की उपलब्धता होगी.

डीडीएमए के कहा है कि क्लास रूम की सीटिंग क्षमता के अधिकतम 50 फीसदी तक बच्चे एक बार में क्लास कर सकेंगे. हर क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग समय का फॉर्मूला होगा.

About News Room lko

Check Also

मसूरी-देहरादून रोड पर चूनाखाल के पास एक वाहन गहरी खाई में गिरा, पांच लोगों की मौत, एक घायल

मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक वाहन अनियंत्रित ...