Breaking News

मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई Uttarakhand के लोगों की मुसीबते, मौसम साफ होने के बावजूद जगह-जगह भूस्खलन

लगातार तीन दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी दरकने लगी है, जिसकी वजह से केदारनाथ और केदारघाटी के लोगों को फिर से मुसीबतों का सामना पड़ रहा है. केदारनाथ हाईवे के दो से तीन जगहों पर पहाड़ी से मलबा गिरा है, जिसे साफ करने में विभाग की मशीने जुटी हुई हैं.

आज सुबह को मौसम खुलने के साथ चटक धूप भी खिली, मगर केदारनाथ हाईवे के मेदनपुर सहित अन्य स्थानों पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण राजमार्ग बंद हो गया. राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं, जो मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

कुछ तीर्थयात्री और स्थानीय लोग जवाड़ी बाईपास से होकर तिलवाड़ा निकल रहे हैं, जबकि यह मोटरमार्ग संकरा होने से जाम की स्थिति बनी हुई है.  मूसलाधार बारिश के केदारनाथ हाईवे के डेंजर जोन वाले स्थानों पर स्लाइड हो रहा है. जहां-जहां पर राजमार्ग पर मलबा आ रहा है, वहां मशीने भेजी जा रही हैं और रास्ते को खोला जा रहा है.

About News Room lko

Check Also

“डरो मत” कहने वाले राहुल खुद ही अमेठी और वायनाड से डरकर भागे- डॉ दिनेश शर्मा

शिर्डी/अहमदनगर/महाराष्ट्र। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी सांसद डॉ दिनेश शर्मा ...