Breaking News

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने नवरात्रि के पहले दिन विधान सभा में कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया

-लोककल्याण के लिए योजनाओं में तेजी लानए का प्रयास किया जाएग

-प्रधानमंत्री हर घर नल योजना के अंतर्गत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाया जाएगा

-शुद्ध पेयजल गरीबों और समाज के हर वर्ग के लोगों तक पहुंचेगा

-जल को प्रदूषित होने से बचाकर लोगों के घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाना हमारी प्राथमिकता 

-जल संसाधन के संरक्षण के लिए एक जन आंदोलन चलाए जाने की जरूरत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने आज नवरात्रि के पहले दिन विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोककल्याण के लिए योजनाओं में तेजी लाएंगे।

प्रधानमंत्री हर घर नल योजना के अंतर्गत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाया जाएगा

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री हर घर नल योजना के अंतर्गत, हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों का जल्द ही दौरा करूंगा।

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने नवरात्रि के पहले दिन विधान सभा में कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य है कि गरीबों की सेवा कर सकें, गरीबों को खुशहाल रख सकें। उन्होंने कहा कि जलशक्ति मंत्री के रूप में विभाग के माध्यम से स्वच्छ पानी गरीबों और समाज के हर वर्ग के लोगों तक पहुंचाए जाने का कार्य तेजी से किया जाएगा।

लोककल्याण के लिए योजनाओं में तेजी लानए का प्रयास किया जाएग

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि जल को प्रदूषित होने से बचाने और लोगों के घरों तक स्वच्छ जल कैसे पहुंचाया जा सके, यही हमारी प्राथमिकता होगी। जल संसाधन के संरक्षण तथा पानी कैसे बचाएं इसके लिए एक जन आंदोलन चलाए जाने की जरूरत है।

जल को प्रदूषित होने से बचाकर लोगों के घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाना हमारी प्राथमिकता 

जल संसाधन के संरक्षण और उसके विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिससे स्वप्रेरणा से जल संसाधन को स्वच्छ रखा जा सके और प्रदूषित होने से बचाया जा सके।

 

About reporter

Check Also

बीच सड़क दिखा ऐसा भयावह जीव, देखकर कांप गई रूह; छूट गया गाड़ी का हैंडल… हो गया बेहोश

मथुरा:  तीर्थनगरी मथुरा में एक भयावह जीव ने लोगों को घरों में कैद कर दिया ...