उत्तर प्रदेश डीजीपी ओपी सिंह ने आज चारबाग रेलवे स्टेशन के जीआरपी मुख्यालय में Integrated इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर एडीजी रेलवे संजय सिंघल सहित कई आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। ट्रेन, रेलवे स्टेशन व प्लेटफॉर्म में होने वाले अपराध या किसी अन्य शिकायत और मदद के लिए यात्री अब 100 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। जीआरपी के कंट्रोल रूम को यूपी 100 के साथ जोड़ दिया गया है।
Integrated कंट्रोल रूम : अब ट्रेन में भी 100 नंबर पर..
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि प्रदेश में जीआरपी के 65 थाने, एसपी स्तर पर छह कंट्रोल रूम और एक कंट्रोल रूम इंदिरा भवन स्थित जीआरपी मुख्यालय पर है। जीआरपी के सभी थानों की जिओफेंसिंग और जिओमैपिंग की गई है। जैसे ही कोई पीड़ित किसी ट्रेन या स्टेशन से मदद के लिए 100 नंबर पर कॉल करेगा उसकी लोकेशन और संबंधित थानाक्षेत्र कॉल रिसीव करने वाले की स्क्रीन पर दिखेगी। यूपी 100 के कॉल टेकर पीड़ित से मामले की डिटेल लेने के बाद इवेंट को जीआरपी के कंट्रोल रूम को ट्रांसफर कर देंगे। वहां से डिटेल कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को भेज दी जाएगी। जीआरपी कंट्रोल रूम में शिकायत व मदद के लिए 1912 और 9454402544 भी पहले की तरह कार्यरत रहेंगे।