Breaking News

13 जनवरी तक कक्षा आठ तक के स्कूलों में अवकाश घोषित, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

यूपी के शामली में ठंड को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिले में कई दिनों से सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हुए है। डीआईओएस जेएस शाक्य ने बताया कि डीएम रविंद्र सिंह के आदेश पर जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड, शीतलहर व कोहरे के कारण कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। बताया गया कि समस्त बोर्ड के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

इसके अलावा 10 तारीख से विद्यालयों में कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाओं के संचालन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक तक कर दिया गया है l डीआईओएस ने कहा कि अगर किसी विद्यालयों में आदेश का उल्लंघन होना पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About News Desk (P)

Check Also

पांच जिलों के 300 लकड़ी कारोबारी आए रडार पर, अब राज्य कर की जांच टीम जांचेगी दस्तावेज

मुरादाबाद:  मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में 300 लकड़ी कारोबारी राज्यकर की जांच एजेंसी के ...