Breaking News

एक हफ्ते बाद मनाई Holi

रायबरेली। दीनशाह गौरा क्षेत्र के जलालपुर धई मे होली के त्यौहार मद्देनजर सीओ डलमऊ विनीत सिंह की अगुवाई में एक हफ्ते बाद Holi होली का त्योहार शान्तिपूर्वक मनाया गया। आई एस एफ वा गदागंज पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च कर हर गलियो की जायज़ा लिया गया बल्की यही नही थाना गदागंज मे मौजूद एस आई पंकज शरद,एस आई संजय यादव,दरोगा इबराहीम वा सी आईएसएफ के प्लाटून कमाण्डर ने जवानो के साथ हर इलाके की निगरानी की।

Holi के त्यौहार में

वही होली Holi के त्यौहार में किसी तरह का कोई विवाद ना हो सके इसके लिये पूरा विभाग सक्रिय रहा।आपको बताते चले की होली के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग जुमा की नमाज अदा करते हैं इन सभी बातो को देखते हुए हर तरह से पुलिस वा सीआईएसएफ के द्वारा चौकसी बढा दी गई थी। जिससे किसी तरह का दंगा ना सके ।क्योकि यहाँ होली के त्यौहार के एक हफ्ते बाद पड़ने वाले सोमवार या शुक्रवार को जलालपुर धई मे होली मनाने की परंपरा वर्षो से चली आ रही है । एक हप्ते बाद मनाये गये इस पर्व का सभी ने खूब आनंद उठाया ।और एक दूसरे को गुलाल व अबीर और रंग लगाकर होली की बधाई दी।

 

About Samar Saleel

Check Also

Surya Drone Tech 2025 : भारत की रक्षा नवाचार क्षमताओं का सशक्त प्रदर्शन

Special Desk। देहरादून छावनी के जसवंत ग्राउंड में (Jaswant Ground, Dehradun Cantonment) आयोजित ‘सूर्या ड्रोन ...