Breaking News

34 साल पुराने मामले में पूर्व विधायक पवन पांडेय को सात साल की सजा 

 

अंबेडकरनगर। पूर्व विधायक पवन पांडेय को 34 साल पुराने एक मामले में अदालत ने दोषी करार देते हुए सात साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। मामला भीटी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय अनिल सिंह पर हमले से जुड़ा है। पवन पांडेय पहले से ही जमीन के फर्जीवाड़ा मामले में जेल में बंद हैं।

 

विधायक बनने के बाद पवन पांडेय ने कई बार निर्दलीय और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उनके परिवार ने राजनीति में अपनी जगह बनाए रखी। उनके भाई राकेश पांडेय वर्तमान में जलालपुर विधानसभा से सपा विधायक हैं, जबकि उनके भतीजे रीतेश पांडेय अंबेडकरनगर से बीएसपी सांसद हैं। जिस मामले में सजा सुनाई गई है वह भीटी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व अनिल सिंह पर हमले से जुड़ा है।

साहिबे कमाल गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश उत्सव हर्षाेल्लास से मनाया गया

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

इंग्लैंड में विवाद के बीच ECB का बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी में उठाएंगे ये कदम

    चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में है। टूर्नामेंट में ...