Breaking News

निर्मला सीतारमण की मधुबनी साड़ी का है रामायण काल से नाता, जानिए इसकी कीमत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपनी 8वां बजट पेश करेंगी। बजट को लेकर लोगों का इंतजार और उम्मीद जितनी होती है, उतनी ही हर साल सीतारमण के लुक्स पर भी लोगों का ध्यान होता है। वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करने पहुंचती हैं तो उनकी साड़ी सबका ध्यान खींचती है।

केन्द्रीय बजट 2025-26 की मुख्य बातें

निर्मला सीतारमण की मधुबनी साड़ी का है रामायण काल से नाता, जानिए इसकी कीमत

खास बात ये होती है कि वित्त मंत्री हैंडलूम साड़ियों में नजर आती हैं। वह भारतीय हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहित करती है। मोदी सरकार के अब तक के तीन कार्यकाल के आठवें बजट को पेश करने के लिए सीतारमण ने अलग अलग रंगों और हस्तशिल्प शैली की साड़ियों को अपनाया। उनका 2025 बजट लुक भी बेहद खास है। इस बार उनकी साड़ी धन और वैभव के प्रतीक के रूप में दिख रही है। आइए जानते हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की क्रीम साड़ी की खासियत।

मधुबनी पेंटिंग की साड़ी

उन्होंने क्रीम रंग की हैंडलूम साड़ी पहनी है। गोल्डन बॉर्डर के साथ साड़ी के किनारे पर खूबसूरत प्रिंट बने हुए हैं। मछली प्रिंट की इस साड़ी में सादगी के साथ खूबसूरती भी बरकरार है। सीतारमण ने लाल गोल्डन बॉर्डर ब्लाउज के साथ ही मैचिंग क्रीम रंग की शाॅल को कैरी किया है। उनकी साड़ी मधुबनी कला से तैयार की गई है। निर्मला सीतारमण की साड़ी में मधुबनी पेंटिंग बनी हुई है। पूरे बॉडर पर मछलियां बनी है।

क्या है मधुबनी साड़ी की पृष्ठभूमि

मधुबनी साड़ी बिहार के मिथिला क्षेत्र की पारंपरिक और हस्तनिर्मित साड़ी होती है। इस साड़ी में मधुबनी पेंटिंग की खूबसूरत कलाकारी की जाती है। इस तरह की साड़ियों में प्राकृतिक रंगों के उपयोग से हाथ से चित्र और विशिष्ट डिजाइन बनाई जाती हैं।

मधुबनी साड़ी का फैब्रिक

ऐसी साड़ियों को बनाने के लिए रेशम और कपास का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह की साड़ियों में चमक होती है और सहजता से कैरी किया जा सकता है।

Budget: वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को टैक्स में दिया बड़ी छूट

सीतारमण की साड़ी में क्या है खास

इसे पौराणिक कथा से जोड़कर देखा जा सकता है जिसके मुताबिक कहा जाता है कि माता लक्ष्मी ने मत्स्य अवतार लिया था और मछली को धन का प्रतीक माना जाता है। मछली प्रिंट की इन साड़ियों को घर पर रखना या तोहफे में देना शुभ-लाभ का प्रतीक है।

About News Desk (P)

Check Also

सनातन धर्म का बढता हुआ गौरव देख सपा को पीड़ा होती है- योगी आदित्यनाथ

अयोध्या। मिल्कीपुर के विधानसभा स्थित माधव सर्वोदय इंटर कालेज में उपचुनाव के दौरान आयोजित जनसभा ...