सुलतानपुर। कादीपुर तहसील के दोस्तपुर ब्लाक अंतर्गत नारायणपुर कला गांव में सिद्ध संत बाबा रामदीन दास कुटी पर बाबा की पुण्य स्मृति में लोक कल्याणार्थ बसंत पंचमी के अवसर पर हवन पूजन कर विशाल भंडारी का आयोजन आयोजित किया गया।
कुटी के मुख्य पुजारी राम अनुज उपाध्याय ने बताया कि सन 1982 से बाबा की स्मृति में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक उपेक्षा की शिकार इस कुटी में आज तक कोई सम्यक संपर्क मार्ग ना होने के कारण भक्तों को आने-जाने में काफी दुष्वारियां उठानी पड़ती हैं।
Yelagiri Tourist Places: ट्रैकिंग के शौकिनों के लिए येलागिरी एक बेहतरीन और आदर्श स्थल है
कार्यक्रम में श्याम बहादुर निषाद, मुंशीलाल, रामदौर यादव, राम उजागिर प्रजापति सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-श्याम चन्द्र श्रीवास्तव