Breaking News

भूकंप के तेज झटकों से हिली इस देश की जमीन, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 दर्ज

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता 6.1 थी, और इसका केंद्र उत्तरी सुलावेसी प्रांत के पास तट से दूर था। यूएसजीएस एजेंसी के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया। राहत की बात यह है कि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा, तत्काल किसी नुकसान या हताहत की सूचना नहीं है।

 

‘रिंग ऑफ फायर’ में स्थित है इंडोनेशिया

इंडोनेशिया एक ऐसी जगह पर स्थित है जिसे ‘रिंग ऑफ फायर’ कहा जाता है, जहां धरती की कई टेक्टोनिक प्लेट्स मिलती हैं। इसी वजह से यह इलाका भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियों के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है।

भूकंप और सुनामी ने मचाई है तबाही

बता दें कि, जनवरी 2021 में सुलावेसी को हिला देने वाले 6.2 तीव्रता के भूकंप में 100 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघर हो गए। इससे पहले 2018 में, सुलावेसी के पालू में 7.5 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी में 2200 से अधिक लोग मारे गए थे। 2004 में, आचे प्रांत में 9.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे सुनामी आई और इंडोनेशिया में 170,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

About reporter

Check Also

नोएडा के शिवालयों में गूंजे बम भोले के जयकारे: श्रद्धालु लंबी कतारों में कर रहे जलाभिषेक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

ये चित्र नोएडा के प्राचीन शिव मंदिर का है। यहां सुबह से भक्तों की भारी ...