Breaking News

Ganga-Jamuni Tehzeeb: Mahashivratri पर Shahenshah Abdi ने किया मंदिर के मुख्य द्वार का लोकार्पण

फतेहपुर। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी (Shahenshah Abdi) ने ऐरायां ब्लॉक के इजूरा खुर्द (Ijura Khurd) गांव में नवनिर्मित मंदिर के मुख्य द्वार का लोकार्पण कर गंगा-जमुनी संस्कृति एवं भाईचारे का उदाहरण पेश किया। आब्दी ने मंदिर के निर्माण में दिव्यांश प्रताप सिंह के साथ आर्थिक मदद भी की थी। इस अवसर पर मेला (Fair) और नौटंकी (Nautanki) के कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस आयोजन में पुलिस प्रशासन एवं मीडिया से जुड़े लोगों को मेला कमेटी (Fair Committee) द्वारा शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

जनपद के विकास खंड ऐरायां की ग्राम पंचायत इजूरा खुर्द में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्री पंच मुखी महादेव जी के अवतरण दिवस पर मेले का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य द्वार का उद्घाटन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने किया। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर दिव्यांश प्रताप सिंह एवं भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लाक उपाध्यक्ष ठाकुर उग्रसेन सिंह द्वारा सम्मान समारोह किया गया।

मेला कमेटी द्वारा फतेहपुर के वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद यासीन वारसी, थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी, राज्य सलाहकार समिति के चेयरमैन ठाकुर अम्बरीष सिंह, प्रयागराज मण्डल चेयरमैन सलाहकार समिति इसरार अहमद मुमताज, उत्तराखंड प्रभारी पारुल सिंह, जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष कर्म मोहम्मद एवं सोनू वर्मा, जिला महासचिव शारिब क़मर अज़मी, जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, जिला सचिव धीर सिंह यादव, खागा तहसील उपाध्यक्ष महेश चौधरी, खागा तहसील कोषाध्यक्ष ताज आब्दी, फतेहपुर शहर कार्यकारिणी सदस्य पंकज सक्सेना, ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, ऐरायां ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद, ऐरायां ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य जैगम हुसैन, भिटौरा ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य राहुल यादव के साथ ही वरिष्ठ उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, निरीक्षक आनंद वर्मा, आरक्षी रणवीर सिंह पटेल, आरक्षी इंद्रवीर कुमार, वरिष्ठ पत्रकार एवं मशहूर शायर शिवशरण बंधु, पत्रकार राजन तिवारी, गुलाब सिंह, एपी सिंह, सुमित कुमार, मुन्ना यादव का माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह एवं शाल भेंट कर कर सम्मानित किया गया।

महाकुंभ समापन समारोह में पहुंचे सीएम योगी, Arail Ghat पर लगाई झाड़ू

 

इस दौरान आयोजकों एवं आए अतिथियों ने संदेश देते हुए कहा कि जो लोग हिन्दू – मुस्लिम के बीच नफरत के बीज बोते हैं और आपस में एक मानव को दूसरे मानव से लड़वाने का कार्य करते हुए गंगा-जमुनी तहजीब को बदनाम करते हैं। उनको इजूरा खुर्द जैसे गांव से सीख लेनी चाहिए। मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए साधु संत के साथ मुस्लिम समाज ने भी लोकार्पण के बाद प्रसाद ग्रहण किया।

बताते चलें की आज से तीन वर्ष पूर्व 18 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को महादेव की मूर्ति इसी गांव में महादेव जी की मूर्ति एक आलू के खेत से प्रकट हुई थी, जिसको देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो गई थी तब से हर वर्ष यहां पर भव्य मेला लगता है। आज के मेले में लोगों ने मूर्ति दर्शन किया और रात को नौटंकी का आनंद लिया। हजारों की भीड़ एकत्र हो कर मेले का आनंद लेती रही।

इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष के साथ-साथ कमेटी से जुड़े उग्रसेन सिंह, प्रधान पति मनोज कैथल, भाकियू टिकैत के नेता ओम प्रकाश यादव, दुर्गेश सिंह, मैकू लाल, जोगेंद्र कुमार, अरविंद यादव, सुरेश वर्मा, मुन्नू सिंह, शन्नो महाराज, नरेंद्र यादव, रामबली पासवान आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

About reporter

Check Also

अमेरिकी नौसैन्य हवाई अड्डे पर बम हमले का अलर्ट, कई घंटे तक हाई अलर्ट पर रही सेना

रोम: इटली में अमेरिका के एक नौसैन्य हवाई अड्डे पर बुधवार को बम से हमले के अलर्ट ने ...