Breaking News

तकनीकी खामी की वजह से तुर्की में फंसे भारत और अटलांटिक के 250 से ज्यादा हवाई यात्री, जानिए कैसे चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन

अंकारा: तुर्की में भारतीयों सहित वर्जिन अटलांटिक के 250 से अधिक यात्री तुर्की के एक हवाई अड्डे पर 24 घंटे से अधिक समय से फंसे हुए हैं। अब इन्हें भारत में रेस्क्यू करने की बात की जा रही है। बताया जा रहा है कि लंदन से मुंबई आने वाले उनके विमान का दियारबाकिर हवाई अड्डे की ओर मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था।

वर्जिन अटलांटिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह यात्रियों को मुंबई ले जाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था करने सहित सभी विकल्पों पर विचार कर रही है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दो अप्रैल को लंदन के हीथ्रो से मुंबई जाने वाली वीएस358 उड़ान को तात्कालिक चिकित्सीय स्थिति के कारण तुर्किये के दियारबाकिर हवाई अड्डे पर मोड़े जाने के बाद रद्द कर दिया गया क्योंकि हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान में तकनीकी समस्या आ गई।

खामी का लगाया जा रहा है पता

यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए एयरलाइन ने कहा कि उसके इंजीनियर विमान का गहन आकलन जारी रखे हुए हैं। कंपनी ने कहा, ‘‘हम वैकल्पिक विमान के संचालन सहित सभी विकल्पों पर सक्रियता से विचार कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्री यथाशीघ्र मुंबई पहुंच सकें।’’ सूत्रों के अनुसार, 250 से अधिक यात्री हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं।

About reporter

Check Also

संघर्षविराम के बीच अंतरिम सरकार ने दक्षिणी प्रांत में तैनात किए सुरक्षा बल, इस्राइली हमलों से बढ़ा तनाव

दमिश्क: सीरिया के आंतरिक सुरक्षा बलों की दक्षिणी प्रांत सुवैदा में तैनाती शुरू कर दी गई ...