Breaking News

सिर्फ राकांपा और माकपा ने स्वीकार की ईवीएम की चुनौती

केवल दो राजनीतिक दलों शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और माकपा ने निर्वाचन आयोग की ओर से तीन जून को आयोजित ईवीएम हैकिंग चुनौती में भाग लेने में दिलचस्पी जतायी है जबकि ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका पुरजोर तरीके से उठाने वाली आम आदमी पार्टी और बसपा ने इससे दूरी बनाई है। चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि आठ दलों में से केवल राकांपा और माकपा ने इस चुनौती को स्वीकार किया है। 26 मई चुनौती के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि थी।

About Samar Saleel

Check Also

भारत ने यूएन में खोली ‘आतंकिस्तान’ की पोल

भारत ने (India) संयुक्त राष्ट्र में (United Nations) कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी ...