खेल के हर विभाग में श्रीलंका को उन्नीस साबित करने वाली भारतीय टीम ने अपेक्षा के अनुरूप मेजबान श्रीलंका को पहले क्रिकेट टेस्ट में आज 304 रन से हराकर दो साल पहले इसी मैदान पर मिली शर्मनाक हार का बदला चुकता कर दिया। भारत ने इस श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। रनों के मामले में विदेशी सरजमीं पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 1986 में लीड्स में इंग्लैंड को 279 रन से हराया था। श्रीलंका के लिये रनों के अंतर से यह सबसे बड़ी हार थी। इससे पहले पाकिस्तान ने उसे 1994 में 301 रन से हराया था।
मेजबान टीम के लिये 550 रन का लक्ष्य हासिल कर पाना वैसे ही असंभव था और चैथे दिन के आखिरी सत्र में पूरी टीम आउट हो गई। उसने 76.5 ओवर में 245 रन बनाये। घायल कप्तान रंगाना हेराथ और असेला गुणरत्ने बल्लेबाजी के लिये नहीं आ सके। इससे पहले भारत ने दूसरी पारी तीन विकेट पर 240 रन पर घोषित की थी। कप्तान विराट कोहली ने अपना 17वां टेस्ट शतक जमाया। श्रीलंका ने पहले दो सत्र में बेहतर बल्लेबाजी करते हुए चाय तक चार विकेट पर 192 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने ने 97 रन की पारी खेली। भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने 27 ओवर में 65 रन देकर तीन विकेट लिये और श्रीलंकाई मध्यक्रम को नेस्तनाबूद कर दिया। करूणारत्ने पैडल स्वीप खेलने के प्रयास में आउट हो गए और इसके बाद कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका।
Tags Captain Virat Kohli Cricket Test Galle Indian team Pakistan Sri Lanka
Check Also
गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...