गोरखपुर। हनीप्रीत की तलाश अब नेपाल बार्डर तक पहुंच गई है भारत-नेपाल ते सोनौली बार्डर पर चेकिंग अभियान को तेज कर दी गई है और सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक-एक महिलाओ की सघन तलाशी ली जा रही है बकायदा मुस्लिम महिलाओ के बुर्के को हटा कर उनके चेहरे को देखा जा रहा है कही इस बुर्के की आड मे हनीप्रीत नेपाल मे ना चली जाय महराजगंज जनपद मे स्थित नेपाल बार्डर पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिये गये है और सुरक्षा के मद्देनजर बार्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है एक-एक महिला को एसएसबी महिला जवान के साथ-साथ लोकल पुलिस भी चेकिंग कर तलाशी ले रही है बार्डर पर मौजूद पुलिस अधिकारी हनी की तलाश मे जुट गई है पुलिस अफसरो का कहना है कि सभी संबंधित थानो को अलर्ट कर दिया गया है किसी भी हालत मे हनीप्रीत किसी वेश मे दूसरे देश मे न जा पाये इसके लिए हमारे थानो के साथ-साथ एसएसबी की चैकिया है उनको भी सतर्क रहने को कहा गया है क्योकि ये महराजगंज बार्डर का मामला है और यहां से किसी को नेपाल जाने मे बडी आसानी होती है बालात्कार के आरोप मे जेल मे बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत की तलाश अब सुरक्षा एजेंसियो ने तेज कर दी है आईबी की अलर्ट के बाद महराजगंज जिले मे लगी भारत-नेपाल की सबसे संवेदनशील सोनौली सीमा पर चैकसी तेज कर दी गई है इतना ही नही भारत-नेपाल सीमा पर चप्पे-चप्पे पर हनीप्रीत की तस्वीर को चस्पा कर दिया गया है तथा एसएसबी और पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर चैकसी बरत रहे है।
Tags gorakhpur Honeypreet India Maharajganj Nepal Sonauli Border
Check Also
मिशन कर्मयोगी: सरकारी अधिकारियों को दक्ष बनाने हेतु वेबिनार का सफल आयोजन
लखनऊ, 26 जुलाई 2025। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के ...