Breaking News

Shikohabad में किराना के थोक व्यापारी के घर में लगी आग

फिरोबाद थाना Shikohabad क्षेत्र पंजाबी कालोनी निवासी अशोक कुमार पंजाबी के घर में अचानक किराने की दुकान में आग लग गई। जिससे किराना व्यापारी घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। अचानक से घर के दो कमरों में लगी आग की लपटें जब उठने लगी तो घर के सदस्यों ने उसे बुझाने का प्रयास किया और तत्काल आस पास के लोगों को बुलाकर आग ​को मुझाने के लिए मदद मांगी। जिससे मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लेकिन आग पर काबू नहीं पाने में सफलता नहीं मिलती देख। उसी समय फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी फोन करके बुला लिया।

Shikohabad, फायर बिग्रेड और पुलिस पहुँची मौके पर

लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन बढ़ती हुई आग पर काबू पाने में वह सफल नहीं पा सके जिससे बढ़ती आग को रोकने के लिए फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। इसके साथ स्थानीय पुलिस को भी घटना की तत्काल सूचना दी गई। जिससे मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी सामान जलकर राख हो गया।

रिपोर्ट—फरमान बबलू

यह खबर भी देखें—Corruption में डूबी कांग्रेस का फर्जी भ्रष्टाचार आरोप

 

About Samar Saleel

Check Also

सनातन धर्मी पहली बार इतनी संख्या में किसी धार्मिक पर्व पर उमड़े हैं- अस्मिता भंडारी

अयोध्या। विश्व हिन्दू महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेपाल राजघराने की अस्मिता भंडारी (Asmita Bhandari) ...