फ़िरोज़ाबाद के Bachhgaon चौराहे के निकट 2 अप्रैल से बाबा जाहरवीर की कथा का आयोजन किया जा रहा। यहां कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शास्त्री प्रमोद कुमार द्वारा कथा को कहा गया।
Bachhgaon में कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़
बाबा जाहरवीर की कथा 2 अप्रैल से शुरू हुआ, जिसका भंडारा 9 अप्रैल को होना है। कथा सुनने में भक्तों की संख्या को देखते हुए भंडारा में काफी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद लगायी जा रही है।
कथा को कहने के लिए अलीगढ के शास्त्री प्रमोद कुमार बुलाये गए हैं। वहीँ कथा का आयोजन प्रताप सिंह उर्फ जीतू द्वारा कराया जा रहा है।
कथा में उपस्थित कलाकारों ने कथा की भव्यता को और भी निखार दिया। कथा में कलाकार जितेंद्र नाथ नगला, राहुल, जलेसर, मोहित नाथ, धीरज शर्मा व नितिन दुबे हैं।