Breaking News

दिनभर के कारोबार के बाद लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी का हुआ ये हाल

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 143.30 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के बाद 39,745.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.20 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के बाद 11,633.30 के स्तर पर बंद हुआ है। लगातार पांच दिनों से बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है।

चीन के बाहर भी कोरोनावायरस की फैलने के चलते वैश्विक बाजार में गिरावट का दौर जारी है। इसकी वजह से निवेशक बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। लगातार पांच दिनों से बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में भी विकास दर 4.5 फीसदी पर स्थिर रह सकती है। एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने सरकारी आंकड़े जारी होने के दो दिन पहले बुधवार को यह अनुमान जताया है। इसकी वजह से भी बाजार में गिरावट देखी जा रही है।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज सन फार्मा, ब्रिटानिया, टाइटन, ग्रासिम, एक्सिस बैंक, इंफ्राटेल, मारुति, एशियन पेंट्रस कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिन्सर्व के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएऩजीसी, आईओसी, जी लिमिटड, यूपीएल, एचसीएल टेक, एसबीआई, इंडसइड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें प्राइवेट बैंक, ऑटो, मीडिया, मीडिया, आईटी, रियल्टी, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 157.83 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के बाद 39,731.13 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 39.90 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के बाद 11,638.60 के स्तर पर खुला था। इसके बाद सुबह 10:47 बजे सेंसेक्स 410.68 अंक यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के बाद 39,478.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 124.60 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के बाद 11,553.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार में लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 392.24 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के बाद 39,888.96 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 119.40 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के बाद 11,678.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

About News Room lko

Check Also

जीईएम पर चालू वित्त वर्ष में अभी तक खरीद चार लाख करोड़ रुपये के पार, सरकार ने दी जानकारी

देश के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की अधिक खरीद गतिविधियों से चालू वित्त वर्ष में ...