Breaking News

‘हाउसफुल 5’ के इवेंट पर हंगामा, रोते हुए नजर आए औरतें और बच्चे; हालात संभालने आगे आए अक्षय कुमार

अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा और फरदीन खान सहित ‘हाउसफुल 5’ की टीम अपनी आगामी फिल्म के प्रचार के लिए रविवार को पुणे रवाना हुई। जहां प्रोग्राम हो रहा था वहां काफी भीड़ थी। जैसे ही सितारे मॉल में पहुंचे वहां अफरा-तफरी मच गई। हालात इतने खराब हो गए कि यहां खुद अक्षय को हस्तक्षेप करना पड़ा।

कलाकारों को देख कर बेकाबू हुई भीड़
जैसे ही अक्षय और उनके साथी मंच पर पहुंचे, भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। मॉल खचाखच भरा हुआ था। प्रशंसकों से ने न केवल कार्यक्रम स्थल बल्कि ऊपरी मंजिलें और गलियारे भी भर गए। कई वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें युवा लड़कियों और महिलाओं को रोते हुए देखा जा सकता है।

जैकलीन ने बच्ची को संभाला
मंच के सामने एक छोटी बच्ची भी अपने माता-पिता से अलग होने के बाद रोती हुई दिखी, और जैकलीन ने उसे सांत्वना देते हुए उसके माता-पिता को भरोसा दिलाया कि वह सुरक्षित है।

अक्षय कुमार ने संभाली स्थिति
इसके तुरंत बाद, अक्षय को माइक लेते हुए और भीड़ से सावधान रहने का अनुरोध करते हुए देखा गया, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। अक्षय कुमार ने लोगों से अपील की ‘कृपया धक्का धुक्की मत करो। हाथ जोड़कर विनती करता हूं, यहां औरतें हैं, बच्चे हैं…मैं सभी से अनुरोध करता हूं।’ इस दौरान बाकी कलाकार तनाव में दिख रहे थे।

About News Desk (P)

Check Also

भूख की कमी के साथ दिख रहे हैं कमजोरी और थकान जैसे लक्षण? कहीं आपको फैटी लीवर की समस्या तो नहीं

लिवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। यह पाचन से लेकर ...