Breaking News

घोड़े की जगह लाठी पर सवार होकर दौड़े यूपी पुलिस के जवान, जाने पूरा मामला

यूपी पुलिस के जवानों का एक वाडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस के जवान घोड़े की जगह लाठी पर सवार होकर भागे जा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर कई लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए कि पुलिस के जवान ये क्या कर रहे हैं.

ये है पूरा मामला

दरअसल, अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले किसी भी तरह के बवाल से निपटने के लिए फिरोजाबाद जिले की पुलिस ने मॉक ड्रिल किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के जवान वायरल हुए इस वीडियो में लाठी पर सवार होकर बलवाइयों और दंगाईयों को खदेड़ते दिख रही है.

इस मॉक ड्रिल को लेकर नगर के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अयोध्या फैसले को देखते हुए पुलिस अपनी तैयारी कर रही थी. इसके लिए आंसू गैस, लाठीचार्ज और बलवाइयों से निपटने के तौर तरीकों का अभ्यास किया गया था.

हालांकि पुलिस द्वारा सांकेतिक रूप से लाठी का घोड़े के रूप में इस्तेमाल पर सोशल मीडिया पर यूजर्स बरस पड़े और पुलिस की आलोचना शुरू कर दी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...