Breaking News

जनविकास महासभा कार्यालय में मनाई गई अंबेडकर जयंती

लखनऊ। जनविकास महासभा (Janvikas Mahasabha) कार्यालय पर सोमवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयन्ती (Ambedkar Jayanti) मनाई गयी। बाबा साहेब (Baba Saheb) के चित्र पर माल्यार्पण के बाद उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि बाबा साहब ने समरसता की मजबूत नींव (Strong Foundation of Harmony) रखी जिस पर आज सारा देश गर्व करता है।

जयन्ती कार्यक्रम में जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी, शक्तिकेन्द्र संयोजक जानकी पुरम विस्तार महेंद्र प्रताप सिंह, ऋषि अवस्थी, रेनू सिंह (234 बूथ अध्यक्ष – भाजपा), आँचल सिंह (बूथ अध्यक्ष), लालमुनि सिंह (बूथ अध्यक्ष), सुनील कुमार (बूथ अध्यक्ष) गायित्री सिंह उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

पहलगाम हमले के बाद किराया बढ़ाने वाली विमानन कंपनियों से यात्रियों को अतिरिक्त लिया गया पैसा वापस कराए सरकार : शाहनवाज़ आलम

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम (AICC Secretary Shahnawaz Alam) ने ...