Breaking News

80 के दशक की फिल्म ‘याराना’ को पूरे हुए 40 साल, अमिताभ बच्चन ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 70 और 80 के दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. आज भी फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए घंटो इंतजार करते हैं. अमिताभ ने अपने करियर में कई क्लासिक्स और हिट फिल्में हिंदी सिनेमा को दी है. इन्ही में से एक यादगार फिल्म है ‘याराना’ (Yaarana) है.

अमिताभ ने फिल्म से जुड़ी यादों को सोशल मीडिया शेयर किया है. उन्होंने फैन्स के साथ फिल्म के गाने ‘सारा जमाना’ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘इस शानदार फिल्म के 40 साल.. कोलकाता के एनएस स्टेडियम में शूट किया गया ये गाना.. यहां पहली बार हुई कोई शूटिंग और कोलकाता की भीड़ जैसा प्यार और कहीं नहीं मिला पूरी दुनिया में.”

इसके लिए उनकी एनओसी और अनुमति की आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा, “पहले, फिल्म के अधिकार यूटीवी के पास थे और अब वो डिज्नी के पास भी है. बता दें कि शूजीत और बिग बी ने पिछले साल गुलाबो-सिताबो में साथ काम किया था. और अब वो शूबाइट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

About News Room lko

Check Also

म्यूजिक वीडियो एक जिंदगी यूट्यूब पर की गई रिलीज

रांची। एमकेडी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित म्यूजिक वीडियो एक जिंदगी यूट्यूब पर रिलीज ...