भादों में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन जगत के पालनहार और लक्ष्मी पति भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और अनंत सूत्र हाथों में बांधे जाते है.इस त्योहार का हिंदू धर्म में खास महत्व है. इसे की जगहों पर अनंत चौदस भी कहा जाता है.
👉700 फीट नीचे गुफा में मिला रहस्यमयी तालाब, ‘दूध’ से है भरा, इंसानों से था अबतक अछूता!
भगवान गणपति को 10 दिन घर में विराजमान करने के बाद उनका विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन ही किया जाता है.इस खास दिन पर श्रीहरि विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है. साल 2023 में कब पड़ेगी अनंत चतुर्दशी और क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और किस विधि से करें पूजा जानें यहां.
इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर, गुरुवार के दिन पड़ेगी. इस दिन भुजाओं पर पहने जाने वाले अनंत में 14 गांठें लगाई जाती हैं. पूजा के बाद ये अनंत घर के हर एक सदस्य की भुजाओं में बांधे जाते हैं.अनंत चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 27 सितंबर को रात में 10 बजकर 18 मिनट पर होगी और इसका समापन 28 सितंबबर, गुरुवार को शाम 6 बजकर 49 मिनट पर होगा. लेकिन इस त्योहार को 28 सितंबर को ही मनाया जाएगा. पूजा का शुभ मुहूर्त गुरुवार को सुबह 6 बजकर 12 मिनट से शाम को 6 बजकर 49 मिनट तक है।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह