Breaking News

अंकित व निखिल ने नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में लगाया गोल्ड पर निशाना 

चन्दौली। आगरा  के रामनगर खंडौली स्थित कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल मे 27 से 29 नवम्बर तक होने वाली राइफल शूटिंग नेशनल प्रतियोगता मे स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली का खिलाड़ी अंकित कुमार ने अंडर-17 में तथा निखिल पाल ने अंडर-19 में गोल्ड पर निशाना लगाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट अंकित व निखिल के गृह नगर आने पर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली द्वारा नन्द बॉक्सिंग एकेडमी में स्वागत करते हुए बधाई दी गयी।

इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाकले रेलवे चौकी इंचार्ज विपिन सिंह व विशिष्ट अतिथि जेवलिन थ्रो नेशनल खिलाड़ी प्रफुल सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर टीशर्ट देकर शुभकामनाएं दी।

चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के जिलामहासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि प्रारंभ में नंद बॉक्सिंग अकैडमी में अभ्यासरत अंकित बॉक्सिंग में भी एक अच्छा खिलाड़ी था परंतु एक सलाह के बाद शूटिंग में भी हाथ आजमाने लगा और इसी खेल स्पर्धा में प्रदेश और राष्ट्र में जनपद का नाम रोशन कर रहा है।इस अवसर पर बॉक्सर नीलम,चौहान,आदिति,आदित्य,आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-श्रीकान्त सागर

About reporter

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...