Breaking News

Kayastha Samaj : श्री कुलश्रेष्ठ सभा शिकोहाबाद का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

Kayastha Samaj श्री कुलश्रेष्ठ सभा शिकोहाबाद का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कृष्णकान्त कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में चित्रगुप्त मन्दिर शिकोहाबाद में सम्पन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी डा0 अजय कुलश्रेष्ठ , विशिष्ट अतिथि संजय कुलश्रेष्ठ, जनरल मैंनेजर सिम्भोली सुगर मिल मेरठ समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

वार्षिकोत्सव में Kayastha Samaj के छात्र-छात्राओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्री कुलश्रेष्ठ सभा शिकोहाबाद का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कायस्थ छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को अपनी आर्कषित किया। वहीँ मुकुल कुलश्रेष्ठ ने जादुई कार्यक्रम पेशकर सबको आश्चर्य चकित किया

इसके बाद समाज के सबसे वृद्ध समाजसेवी ग्यानेन्द्र प्रकाश जी को वृद्धजन सम्मान व महिला सम्मान श्रीमती शान्ति देवी को प्रतीक चिन्ह व शाल उड़ाकर किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महासचिव नीरज कुलश्रेष्ठ ने कहा कि ‘कायस्थ समाज का युवा देश की दिशा व दशा बदलने के लिये दिन-रात काम कर रहा है।’

इसके बाद सभा को सम्बोधित करते हुए डिप्टी एसपी डा0 अजय कुलश्रेष्ठ ने कहा कि ‘कायस्थ समाज का देश की आजादी व भारतीय राजनीति के साथ-साथ देश के विकास में योगदान को भूलाया नही जा सकता है। ‘

इस अवसर पर रंजन, कल्पना कुलश्रेष्ठ, राजू, राजेश, ध्रुव, उज्जवल, राजकुमार, अंकित, सुशील, राहुल, योगेश, किशन एवं सैकड़ों की संख्या में कायस्थजन उपस्थित रहे।

 

मो० फरमान

 

ये भी पढ़ें – Ujjawala : एलपीजी सेल्स ऑफिसर सुमति सारस्वत मीडिया से हुयीं रुबरू

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...