Breaking News

2 लाख दहेज नहीं तो लौटी बारात

लखनऊ-  एक तरफ जहां भारतीय कानून के अनुसार दहेज लेना व देना कानूनन जुर्म है वही कुछ ऐसे भी दहेज के भुंखे भेड़िये है जो दहेज के लिए किसी भी हद तक गिरने से नहीं चूकते है । ऐसा ही एक मामला राजधानी के जानकीपुरम थानाक्षेत्र देखने को मिला है । जहां दहेज के दो लाख रुपये नहीं मिले तो वर पक्ष बारात लेकर नहीं कन्या पक्ष के दरवाजे पर नहीं पहुंचा । कन्यापक्ष देर रात तक सजे हुये मड़प मे बरातियों का इंतजार करता रहा परंतु वर पक्ष बारात लेकर नहीं पहुंचा । इस बवात कन्या पक्ष के तरफ से वर पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू कश्यप निवासी आयुष विहार जानकीपुरम विस्तार अपनी बेटी की शादी शिवानी विहार कल्याणपुर निवासी राज कमाल से तय किया था । करार के अनुसार 16 अप्रैल को राजू के घर बारात आने वाली थी परंतु देर रात तक बारात नहीं पहुंची ।

इस बावत राजू कश्यप ने बताया की वर पक्ष उससे लगातार 2 लाख रुपये  बतौर दहेज की माग कर रहा था । इस पर राजू ने अपनी असमर्थता जताया था जिस पर वर पक्ष के तरफ से यह साफ लब्जों मे कहा गया था की अगर दहेज रकम समय से पहले नहीं पहुंची तो वह लोग बारात नहीं लाएँगे ।

देर रात बारात नहीं पहुँचने पर राजू कश्यप ने वर पक्ष के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है । मुकदमे मे राजकमल , रामनरेश , सचिन , सोनी व राजू को नामजद किया गया है ।

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...